राजस्थान। भरतपुर जिले के रूपवास थाना इलाके में कुछ गौ तस्कर आवारा गोवंश को ट्रक में भरकर लेकर जा रहे थे, लेकिन उन्हें ग्रामीणों ने देख लिया। ग्रामीणों ने गौ तस्करों पर पथराव कर दिया। जिस पर गौ तस्कर ट्रकों को छोड़कर फरार हो गए। दोनों ट्रकों में 6-6 गोवंश भरे हुए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया।

रूपवास थाना इलाके के ओडेल जाट गांव की घटना

घटना भरतपुर जिले के रूपवास थाना इलाके के ओडेल जाट गांव की है। रात करीब 10 बजे कुछ गौ तस्कर दो ट्रकों में आवारा गोवंश को भर रहे थे। तभी आसपास के ग्रामीणों ने गौ तस्करों को देख लिया और मौके पर काफी ग्रामीण इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने गौ तस्करों पर पथराव कर दिया तो गौ तस्कर वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले।

गौ तस्कर दोनों ट्रकों को वहीं छोड़ गए। दोनों ट्रकों में 6-6 गोवंश भरे हुए थे।घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रकों में चंबल की बजरी भी भरी हुई थी। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया। दोनों ट्रक मध्यप्रदेश नंबर के हैं। फिलहाल पुलिस फरार गौ तस्करों की तलाश कर रही है।