उदयपुर एयरपोर्ट से एक बार फिर जयपुर से उदयपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी। मार्च में लागू हुए महाराणा प्रताप एयरपोर्ट उदयपुर के समर शेड्यूल से इस फ्लाइट को हटा दिया गया था। मगर अब एक बार फिर इसे बहाल कर दिया गया है। ऐसे में अब 1 जून से दोबारा उदयपुर से जयपुर के बीच यह फ्लाइट शुरू हो जाएगी। जयपुर से यह फ्लाइट दोपहर 1.55 बजे उड़ान भरेगी। यह दोपहर 3 बजे उदयपुर पहुंच जाएगी। इसके बाद दोपहर 3.40 बजे यह उदयपुर से दोबारा उड़ान भरेगी। इसके बाद शाम 4.50 बजे यह एक बार फिर जयपुर पहुंच जाएगी। उदयपुर से जयपुर के बीच यह फ्लाइट रोज चलेगी। फिलहाल उदयपुर से तीन शहर दिल्ली, मुम्बई और हैदराबाद के लिए ही फ्लाइट है। इनमें मुम्बई के लिए 3, दिल्ली के लिए 2 और हैदराबाद के लिए 1 फ्लाइट है। जयपुर और उदयपुर के बीच फ्लाइट दोबारा शुरू होने से इस रूट पर ट्रैवल करने वालों को काफी फायदा होगा। उदयपुर से जयपुर के बीच बड़ी संख्या में लोग ट्रैवल करते हैं। ऐसे में यह फ्लाइट शुरू होने से डेली ट्रैवलर्स और पर्यटकों को फायदा होगा। देशी विदेशी टूरिस्ट के पैकेज में जयपुर और उदयपुर दोनों होते हैं।