पंजाब में स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। तरनतारन के थाना वेरोवाल इलाके से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से गोला बारूद, दो पिस्टल और आधा किलो हेरोइन बरामद की गई है। यह दोनों आतंकी 15 अगस्त पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। हालांकि उससे पहले ही इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा और संदीप सिंह के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी सुख भिखारीवाल और हैरी चट्ठा के करीबी हैं। इनमें से गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा एनआईए के एक अधिकारी की हत्या मामले में भी आरोपी है। साथ ही गुरविंदर सिंह शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या मामले में भी भगौड़ा बताया जा रहा है।