छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी बारिश से रेल सेवा प्रभावित हुई है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापटनम रेल मंडल के किरंदुल-कोत्तवालसा रेल लाइन के बचेली रेल सेक्शन में रविवार को रेल पटरी के ऊपर विशाल पेड़ गिरने व ओएचई लाइन टूटने से ट्रेनों के पहिये थम गए।रेल प्रशासन माओवादी घटना से इनकार किया है, क्योंकि कोई नक्सली बैनर, पोस्टर और पैम्फ्लेट नहीं मिले हैं। पटरियों पर पेड़ गिरने की सूचना पर आरपीएफ कोरस के जवान, दंतेवाड़ा जिला पुलिस बल की मौजूदगी में पटरी के ऊपर गिरे पेड़ को हटाया गया। इधर केके लाइन में लैंड स्लाइड भी है, जिससे ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बता दें कि माओवादी दहशत की वजह से रेल प्रशासन ने 2 दिन पहले ही जान-माल के संभावित नुकसान को ध्यान में रखते हुए यात्री ट्रेनों का परिचालन 14 और 15 अगस्त 2 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। ट्रेनों का परिचालन विशाखापटनम से किरंदुल की बजाए दंतेवाड़ा तक किया जा रहा है। दंतेवाड़ा से आगे किरंदुल के मध्य भांसी-बचेली के बीच सोमवार को पेड़ गिरने की घटना का कोई असर नहीं रहा।