उदयपुर । चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन क्षेत्र में शनिवार तड़के टूटी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लगी आग में दो युवक जिंदा जल गए। वे वैवाहिक समारोह में बिंदोली के बाद दो घोड़ियों को टेम्पो से लेकर गांव लौट रहे थे। उसी वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से टेम्पो में करंट दौड़ने तथा आग लगने के कारण बड़ा हादसा हुआ, जिसमें दोनों घोड़ियां भी जल गईं।बताया गया कि हादसा कपासन थाना क्षेत्र के रामथली गांव में शनिवार सुबह लगभग तीन बजे हुआ। घटना में रामथली निवासी शांतिलाल (28) पुत्र लेहरू गाड़री तथा टेम्पो चालक हथियाना निवासी किशनलाल (25) पुत्र शंकरलाल खटीक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर बिजली निगम ने तत्काल लाइट बंद कर दी।

इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही कपासन थानाधिकारी गजेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शांतिलाल अकसर शादियों में बिंदोली के लिए घोड़ियां बुक करता है। शुक्रवार को वह पांछली गांव में बिंदौली के लिए दो घोड़ी लेकर अपने छोटे भाई कैलाश को लेकर गया था। लौटते समय हथियाना गांव के टेम्पो से घोड़ियां वापस लेकर आ रहा था। जिसे उसका मालिक किशन खटीक ही चला रहा था।बता दें कि शांतिलाल के साथ उसका भाई कैलाश तथा हथियाना निवासी शिवलाल पुत्र बंशीलाल भी सवार हो गया था। रास्ते में रामथली के पास 11 केवी की हाईटेंशन लाइन फॉल्ट आने से टूट गई थी। अंधेरे के चलते तार दिखाई नहीं दिया और टेम्पो लाइन की चपेट में आ गया, जिसमें करंट बह रहा था।