झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर तीस लाख रुपये की मांग की गई। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपित उसके भतीजे का ससुर है और आरोपित ने उसे व उसके भतीजे को दहेज के एक झूठे मुकदमे में फंसा रखा है। कैंप थाना पुलिस ने मामले में ब्लैकमेल समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कैंप थाना प्रभारी उदय भान के अनुसार मामले में गांव कंवरसिका (नूंह) के रहने वाले वहीद खान ने शिकायत दी है कि बीती एक जून को रात को करीब आठ बजे वह और मोहित बजाज जवाहर नगर कैंप बाजार से आगरा चौक की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान उसके फोन पर जिला टोंक (राजस्थान) के देवली के रहने वाले डॉ. नईम अख्तर का फोन आया। शिकायतकर्ता के अनुसार डॉ. नईम उसके भतीजे डॉ. जुबेर का ससुर है। डॉ नईम के साथ उसके डॉ. जुबेर से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। डॉ. नईम ने उनके खिलाफ देवली में दहेज का एक झूठा मुकदमा दर्ज करवा रखा है। डॉ. नईम ने उसे फोन पर धमकी दी कि उसके भतीजे का इलाज वह राजस्थान की देवली पुलिस से करवा रहा है। डॉ. नईम ने उसे भी देख लेने की धमकी दी और कहा कि तेरा भी नंबर आएगा। आरोपित डॉ. नईम ने उसके साथ फोन पर गाली-गलौज की और कहा कि जब उसे तीस लाख रुपये नहीं दिए जाएंगे, तब तक वह ऐसे ही उसे झूठे मुकदमे में फंसाता रहेगा।