भोपाल । मध्यप्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश होने का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात के कारण मिल रही नमी के कारण रविवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।  मौसम विभाग के अनुसार,वर्तमान समय में मानसून ट्रफ सतना से होकर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब तक विस्तृत है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के क्षेत्र के तीव्र होने की संभावना बनी हुई है। यह रविवार तक डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है। इसके पश्चिमी से उत्तर पश्चिम की तरफ आगे बढ़ने की संभावना रहेगी। इसके प्रभाव से पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में आगामी दो दिनों में भारी वर्षा हो सकती है। यह आने वाले दिनों में और आगे बढ़ सकता है, जिससे मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी अच्छी वर्षा होने की संभावना है। यह सब गतिविधियां 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. ममता यादव ने बताया कि रविवार-सोमवार को प्रदेश के विभिन्न शहरों में काले बादल छाए रहेंगे। रुक-रुककर वर्षा भी जारी रहेगी, जैसी शनिवार को हुई। वहीं मौसम विशेषज्ञ पी.के. साहा के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात के कारण मिल रही नमी के कारण रविवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हाेने की संभावना है। उधर शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सीधी में 28, दमोह में 13, नर्मदापुरम में आठ, रीवा व उमरिया में सात, शिवपुरी में छह, जबलपुर में 5.4, भोपाल में पांच, खजुराहो में चार, सतना में तीन, ग्वालियर, नौगांव व मंडला में दो, उज्जैन में एक, सागर में 0.4, इंदौर में 0.3, बैतूल में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। उधर 15 अगस्त से भोपाल, नर्मदापुरम, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर में भारी वर्षा होने के आसार हैं। संभावना है कि मौसम विभाग इन क्षेत्रों के लिए आरेंज अलर्ट जारी करे।