झारखण्ड । वनराज स्टील्स कंपनी के समीप रहने वाले लक्ष्मण मार्डी ने बताया कि शाम लगभग साढ़े चार बजे जैसे ही कंपनी के अंदर से तेज आवाज के साथ धुंआ दिखा तो स्थानीय ग्रामीण कंपनी की ओर भागे। सभी यही जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर कंपनी में क्या हुआ। लेकिन गेट पर तैनात गार्ड ने किसी को जाने नहीं दिया।

लक्ष्मण मार्डी ने बताया कि स्थानीय निवासी इस बात से भी परेशान थे कि उनके कई स्वजन कंपनी में कार्यरत हैं. यदि दुर्घटना हुई है तो कौन घायल हुआ है, सब यहीं जानना चाहते थे। लेकिन थोड़ी देर में कंपनी के अंदर से कुछ गाडिय़ां निकली, जिसमें घायलों को जमशेदपुर ले जाया जा रहा था। पूछने पर कंपनी के कुछ अधिकारियों ने बताया कि छोटी सी दुर्घटना है, तीन-चार कर्मचारियों को मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मेरे साथ कई कर्मचारी टीएमएच आए हैं, जहां घायलों का इलाज हो रहा है।