झारखण्ड | देशभर में धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर बोकारो प्रशासन की ओर से पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। लेकिन आयोजन स्थल से महज 100 मीटर की दूरी में झंडा लगाने के प्रयास में 11000 वोल्ट की बिजली तार की चपेट में आने से एक जवान की मौत हो गई। जबकि 2 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया।तिरंगा झंडा लगाने के दौरान पुलिस लाइन के पास 11 हजार वोल्ट के तार में झंडे का पाइप सटने से बोकारो पुलिस बल के तीन कर्मी करंट के चपेट में आ गए।हादसे में बोकारो पुलिस बल के सफाईकर्मी बागेश्वर की बीजीएच ले जाने के दौरान मौत हो गई। जबकि हादसे के शिकार पुलिस मेंस एसोसिएशन बोकारो इकाई के जिला मंत्री राजकुमार मुंडा व आरक्षी करण मिंज का बीजीएच के वर्ण वार्ड में इलाज चल रहा है।