छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से ऐसी खबर सामने आई है जो सरकारी कमियों की कलई खोलती है। यहां 20 साल से एक सैनिक की 95 साल की विधवा पत्नी अपनी पेंशन के लिए दो राज्यों का चक्कर लगाने को मजबूर है। वह हर बार बिलासपुर से बलिया आती हैं। मामला सामने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, 95 वर्षीय महिला द्वितीय विश्व युद्ध के शहीद सैनिक की पत्नी हैं। पेंशन से उनका गुजारा होता है, लेकिन उन्हें हर बार पेंशन के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से उत्तर प्रदेश के बलिया आना पड़ता है। महिला के बेटे का कहना है कि वह कई बार अधिकारियों के सामने अपनी समस्या को रख चुके हैं। उनकी मांग है कि पेंशन बिलासपुर में ही मिले, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।