पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला का पार्थिव शरीर पोस्टमॉर्टम के बाद उनके आवास पर पहुंच गया है। मंगलवार दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। रविवार को 29 वर्षीय गायक की जवाहरके गांव में हमालवरों में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। खबरें हैं कि मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग की गई थी। पंजाब में हुए इस हाई-प्रोफाइल मर्डर के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार भी सवालों के घेरे में है। वहीं, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है।पांच डॉक्टर्स की टीम ने मूसेवाला का पोस्टमॉर्टम किया है। खबर है कि गायक के शरीर पर गोलियों को दो दर्जन से ज्यादा घाव मिले हैं। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि अधिक खून बहने के चलते उनकी मौत हुई है। फिलहाल, उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आई है।रविवार को मनसा जिले के जवाहरके गांव में सिद्धू मूसेवाला अपने साथियों के साथ एसयूवी से जा रहे थे। उस दौरान हमलावरों ने उनके वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी। घटना में घायल हुए सिद्धूवाला को डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया था। पंजाब पुलिस के प्रमुख वीके भावरा ने इसे गैंगवॉर का नतीजा बताया था।