गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। इसके अलावा70 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रोजिड गांव और आसपास के इलाकों में शराब तस्करों ने अत्यधिक जहरीली मिथाइल अल्कोहल से बनी शराब स्थानीय लोगों को बेची। यह देशी शराब छोटी प्लास्टिक की थैलियों में बेची जाती है, जिसे 'पोटली' कहा जाता है और एक पाउच की कीमत 40 रुपये होती है। बोटाड में छोटे-मोटे शराब तस्करों ने पानी में मिथाइल एल्कोहल मिलाकर शराब बनाई और फिर उसे पोटली में स्थानीय लोगों को 40 रुपये में बेच दिया। एक अधिकारी ने कहा, "ऐसी पोटली 25 रुपये से 50 रुपये के बीच कहीं भी बिकती हैं। ये पोटली 40 रुपये में भी बेची जाती है। पोटली मूल रूप से छोटे प्लास्टिक के पैकेट होते हैं। इनमें से कई लोगों की मौत एक ही पोटली पीने के बाद हो गई।"