एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार की टीमों की रेड के विरोध में प्लाईवुड व्यापारियों ने फैक्ट्रियां बंद कर दी है। दूसरी ओर जांच में सहयोग न करने पर अब प्लाईवुड व्यापारियों पर कार्रवाई की तैयारी हैं। तीन फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ उप कृषि निदेशक डा. जसविंद्र सैनी की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई है। ऐसे में व्यापारियों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।टीम ने छह फैक्ट्रियों से चार नमूने टेक्निकल ग्रेड यूरिया व दो सैंपल ग्लू के लिए हैं। इन नमूनों को जांच के लिए केंद्रीय फर्टिलाइजर लैबोरेटरी फरीदाबाद में भिजवाया गया है। बता दें कि 25 अप्रैल को करेहड़ा खुर्द में खाद के गोदाम पर जीएसटी की रेड के बाद यूरिया के बिलों का फर्जीवाड़ा मिला था। इसके बाद से ही प्लाईवुड फैक्ट्रियां रडार पर थी।