जोहान्सबर्ग | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी वर्नोन फिलेंडर ने कप्तान डीन एल्गर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने शानदार कप्तानी पारी खेली उसे टीम को जीतने में मदद मिली। उन्होंने आगे कहा कि दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक रूप को देख कर भारतीय तेज गेंदबाज चौंक गए थे। बारिश से प्रभावित चौथे दिन 240 रनों का पीछा करते हुए कप्तान एल्गर ने टीम का बल्ले से नेतृत्व किया और 96 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसने दक्षिण अफ्रीका को वांडर्स में दूसरा टेस्ट सात विकेट से जीतने में मदद की।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने फिलेंडर के हवाले से कहा, "यह शायद सबसे अच्छा बल्लेबाजी प्रदर्शन था, जिसे काफी समय बाद किसी प्रोटियाज बल्लेबाज द्वारा देखने को मिला। मुझे लगता है कि जिस तरह से एल्गर ने बल्ले से नेतृत्व किया वह अभूतपूर्व था।" फिलेंडर ने कहा कि टॉस हारकर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने पहली पारी में भारत को 202 रन पर समेट दिया था और उसी समय जीतने का मन बना लिया था। उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा धीमी शुरुआत के लिए जाने जाते हैं, लेकिन टॉस हारकर खिलाड़ियों ने जिस तरह से वापसी की, वह शानदार था। भारत को आउट करने के लिए गेंदबाजों से काफी उम्मीदें थीं और उन्होंने ऐसा किया।"