भारत की जेल से रिहाई के बाद पाकिस्तान के दो बंदी शनिवार शाम अटारी-वाघा सीमा के रास्ते वतन लौट गए। ज्वाइंट चेक पोस्ट (जेसीपी) अटारी स्थित जीरो लाइन पर बीएसएफ अधिकारियों ने इन दोनों बंदियों को पाक रेंजर्स के हवाले किया। फिरोजपुर जिला की पुलिस इन दोनों बंदियों को जेल से लेकर सीधे ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी पहुंची थी। पाकिस्तान में बेदियां कलां थानाक्षेत्र के गांव लोगर झुग्गियां का सर्वर बेग (50) साल 2016 में गैर कानूनी रूप से भारत में घुस आया था। बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया था। ममदोट थाने की पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। अदालत ने बेग को चार साल की सजा सुनाई थी।

एक अन्य मामले में 20 मई 2018 को फिरोजपुर के ममदोट थाना की पुलिस ने पाकिस्तान के जलोक इलाका के मोहम्मद आसिफ के विरुद्ध भी पासपोर्ट एक्ट में ही केस दर्ज किया था। इस पाकिस्तानी बंदी को करीब 3 साल की सजा अदालत ने सुनाई थी। दोनों पाकिस्तानी बंदियों की सजा मुकम्मल होने के बाद भारत सरकार ने आज दोनों को रिहा किया। फिरोजपुर पुलिस आज इन्हें लेकर जेसीपी अटारी पहुंची थी, जहां कस्टम और इमीग्रेशन के बाद बीएसएफ अधिकारियों ने इन्हें पाक रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया।