बारां जिले के देवरी गांव में मकान में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मकान मालिक मुरारीलाल धाकड़ की हादसे में मौत हुई है। हादसे में उसकी पत्नी और मकान में रहने वाली महिला शिक्षिका घायल हो गईं। सूचना पर बारां जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने प्राथमिक जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त व्यक्ति झोलाछाप क्लीनिक चलाता था। इसी की आड़ में वह डेटोनेटर बेचता था। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी। हालांकि, एसपी ने पुलिस चौकी इंचार्ज को फटकार लगाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ते से जांच करवाई गई। डॉग स्क्वायड टीम का भी सहयोग लिया गया है। साथ ही मौके पर एफएसल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस को मकान से दो अवैध देशी कट्टे, एक 12 बोर की बंदूक, जिंदा कारतूस और 17 जिंदा डेटोनेटर मिले है। एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बीट प्रभारी और चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया।