लुधियाना। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अगले दो दिन तक लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के शटन हाउस में रहेंगे। ओमिक्रोन से पीड़ित होने के बाद बादल को डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन उन्होंने लंबी स्थित अपने निवास में जाने की बजाए शटन हाउस में विश्राम करने का फैसला किया, जहां वह डाक्टरों की देखरेख में रहेंगे। शटन हाउस के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। 19 जनवरी को बादल में बुखार व खांसी जैसे कोरोना लक्ष्ण होने पर उन्हें डीएमसी अस्पताल में लाया गया था। जहां रैपिड टेस्ट में वह कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें वीआइपी वार्ड में भर्ती कर लिया गया था।