श्योपुर । लंबे समय से फरार चल रहे कूनो के नामबिबियाई चीतों में से एक ओबान को ट्रेंकुलाइज कर फिर से कूनो के जंगलों में छोड़ा गया है। गौरतलब है कि कूनो में सबसे पहले एक मादा चीता आशा और नर मादा ओबान को बड़े बाड़े से जंगल में छोड़ा गया था इसके बाद नर चीता ओबान की लोकेशन रिहायसी इलाको की ओर बढ़ती दिखाई दी। ओबान सबसे पहले विजयपुर के झाड़ बड़ौदा में प्याज के खेतो में दिखाई दिया उसके बाद पार्वती बड़ौदा क्वारी नदी के तटीय इलाकों में पानी पीते दिखाई दिया। उसके बाद ओबान अपनी लगातार जगह बदलता रहा उसके बाद ओबान शिवपुरी जिले की ओर आगे बढ़ा उसकी लोकेशन पहले सिलपुरा और कल पोहरी रेंज के सब डिवीजन बैराड़ में डाबर पुरा,रामपुरा के खेतों में दिखाई दी। जिसके बाद कूनो अभ्यारण के वरिष्ट अधिकारियों की उपस्थिति में उसे ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में रखकर फिर से एक बार कूनो के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है। वही मादा चीता आशा की लोकेशन फिलहाल धैरेंट सरकार जंगल बताई जा रही है।