जयपुर : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को जयपुर में शुरू हो गई। तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जयपुर पहुंचे।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे भी जयपुर पहुंचे है। इसके अलावा मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय पदाधिकारियों में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य आदि शामिल है।
बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधकारियों की बैठक को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे। तीन दिवसीय बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने से लेकर देश के मौजादा हालातों पर चर्चा होगी।