पानीपत | आसाराम केस के मुख्य गवाह महेंद्र चावला पर किए गए हमले के मामले में चल रहे केस में शुक्रवार को उनके बेटे नारायण साईं को पानीपत में न्यायाधीश निशांत शर्मा की अदालत में पेश किया गया।नारायण साईं को पुलिस सुरक्षा में कोर्ट परिसर परिसर के द्वितीय तल पर मौजूद अदालत में ले जाया गया। सुबह करीब 11 पुलिस नारायाण साईं को कोर्ट लेकर पहुंची।पानीपत के सनौली निवासी महेंद्र चावला आसाराम केस के मुख्य गवाह हैं। आरोप है कि पिता के खिलाफ गवाही देने पर नारायण साईं ने 13 मई 2015 को महेंद्र चावला पर हमला कराया।महेंद्र चावला को गोली मारी गई थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने नारायण साईं को गिरफ्तार किया था,जिसके बाद से मामला कोर्ट में चल रहा है।नारायण साईं को कोर्ट परिसर में लाते वक्त पुलिस को सतर्क किया गया था। नारायण साईं के आगे और पीछे पुलिसकर्मी होने के साथ ही मुख्य द्वार पर भी पुलिस तैनात की गई थी।