सीहोर । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब तक भोपाल, ग्वालियर, होशंगाबाद, रीवा व भोपाल संभागों की उन 23 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके है जहां कांग्रेस के प्रत्याशियों ने 3 से 4 बार लगातार हार का सामना किया है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री 19 अप्रैल से सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा व उज्जैन जिले की 6 विधानसभाओं के दौरे पर रहेंगे। वे 19 अप्रैल को सीहोर जिले की सीहोर व आष्टा विधानसभा, 20 अप्रैल को शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा, आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा और 21 अप्रैल को उज्जैन जिले की उज्जैन उत्तर व उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों की बैठकों में भाग लेंगे। 
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के दौरे के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में 2 सत्रों में  बैठकें लेंगे जिसमें प्रथमसत्र में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मंडल सेक्टर  अध्यक्षों व बीएलए की बैठकें होगी जिसमें पूर्व सीएम बूथ प्रबंधन पर चर्चा करेंगे  । दूसरे सत्र में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्य, जिला व जनपद पंचायतों के निर्वाचित सदस्य, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस व आईटी सेल सहित समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के  साथ सीधे संवाद का निर्धारित कार्यक्रम  है। कार्यकर्ताओं को संगठित व एकत्रित करने की पूर्व सीएम की यह पहल कांग्रेस जनों में जोश के साथ चुनाव लडने की नई ऊर्जा प्रदान कर रही है।