धार ।   बसंत पंचमी के अवसर पर भोजशाला में सुबह सात बजे से भक्तों के आना का सिलसिला शुरू हो चुका था। भोजशाला में सूर्य की पहली किरण के साथ ही पूजन शुरू हुआ सुबह 7:00 बजे हवन की शुरुआत हुई जो शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा। पूर्णाहुति व महाआरती के साथ समापन होगा। बसंत पंचमी पर भोजशाला में दर्शन करने के लिए हिंदू समाज का तांता लगा हुआ है। हिंदू समाज के लोगों में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। वहीं दोपहर 12 बजे मां सरस्वती की शोभायात्रा यहां उदाजीराव चौराहा लालबाग से शुरू हुई। यात्रा में मुख्य अतिथि और वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश, राज्यसभा सदस्य डा सुमेर सिंह सोलंकी यात्रा में शामिल हुए। गौरतलब है कि बसंत उत्सव का हिंदू समाज को पूरे साल इंतजार रहता है। उत्सव को लेकर पूर्व में ही महाराजा भोज बसंत स्मृति महोत्सव समिति द्वारा तैयारियां की गई थी। साथ ही भोजशाला को भी आकर्षक रूप से भगवामय किया गया। सुबह से ही भक्तों का भोजशाला में आना शुरू हो चुका था जो सूर्य अस्त तक जारी रहेगा। इधर जैसे ही भोजशाला के बाहर शोभायात्रा आई तो युवाओं का उत्साह चरम पर देखा गया। पूरी धारनगरी राजा भोज के जयकारों से गुंजयमान हुई।