गाजीपुर। 15 अगस्त को गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के भानमल राय पट्टी में एक मां ने पारिवारिक कलह के गुस्से में अपने तीन मासूम बच्चों को जहर दे दिया, जिससे दो बेटों की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गयी जबकि एक बेटी सीरियस थी, जिसे वाराणसी रेफर किया गया, जिसकी देर रात में मौत हो गयी।
  एसपी गाज़ीपुर ने देर रात घटना की पुष्टि करते हुए दोषी मां को पुलिस हिरासत में लेकर कानूनी करवाई की बात कही है। फिलहाल परिजनों में दादी का रो-रो कर बुरा हाल है। 15 अगस्त को 3 बजे ग्राम ढढनी भानमल राय थाना सुहवल जनपद गाजीपुर की रहने वाली महिला सुनीता यादव ने अपने बच्चों के साथ जहर खाल लिया। बताया जा रहा है कि सुनीता ने पति बालेश्वर यादव के साथ पारिवारिक कलह के कारण अपने तीन बच्चों को जहर (एल्यूमीनियम फॉस्फाईड) दे दिया, जिससे उसके दो बेटों प्रियांशु (उम्र करीब 8 साल) और हिमांशु (उम्र करीब 10 साल) की मौत हो गई और एक बेटी सुप्रिया की हालत काफी गंभीर थी। उसे इलाज हेतु गाजीपुर इमरजेंसी से वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया गया, जिसे देर रात चिकित्सको ने काफी प्रयास के बाद मृत घोषित कर दिया। चौथा बच्चा शेरू की हालत ठीक है। फिलहाल दोषी मां सुनीता यादव को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। बच्चों की दादी का रो-रोकर बुरा हाल है।