जालंधर। राज्य में कोरोना नए मरीजों के साथ ही गंभीर मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। अस्पतालों में 1482 मरीजों को आक्सीजन, वेंटीलेटर और लेवल-3 बेड पर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। शनिवार को राज्य में 33 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जबकि 7699 नए केस सामने आए। वहीं 7210 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। लुधियाना में सबसे ज्यादा सात, पटियाला में पांच, मोहाली और फिरोजपुर में चार-चार, अमृतसर में तीन, गुरदासपुर व होशियारपुर में दो-दो, फतेहगढ़ साहिब, मानसा, मुक्तसर और नवांशहर में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। वहीं मोहाली में सबसे ज्यादा 1244, लुधियाना में 939, जालंधर में 759, अमृतसर में 654 और बठिंडा में 517 नए केस सामने आए। शनिवार को राज्य में संक्रमण दर 16.65 प्रतिशत रही।