Methi Face Pack मेथी के छोटे-छोटे दाने स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। अगर आपकी स्किन रफ एंड डल है साथ ही चेहरे पर चमक भी नहीं तो आपको जरूर मेथी से बने इस फेस पैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Methi Face Pack: मेथी का सेवन जहां शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है वहीं इसके छोटे-छोटे दाने त्वचा पर भी जादुई असर दिखाते हैं। चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ दाग-धब्बे दूर करने में, इसके अलावा कील-मुंहासे दूर करने तक में मेथी से बना फेस पैक बेहद फायदेमंद होता है। तो अगर आपको भी बढ़ानी है चेहरे की चमक और रहना है बेदाग, तो मेथी से बने इन फेस पैक को करें ट्राय। 

मेथी और शहद का फेस पैक
सामग्री- 1 टेबलस्पून ताजी मेथी का जूस, 1 टेबस्पून शहद

विधि

- एक बोल में जूस और शहद को अच्छी तरह मिला लें।

- चेहरे-गर्दन पर इसे लगाएं और सूखने पर धो लें।

- हफ्ते में दो बार यह पैक लगाएं।

- जल्दी ही फर्क नजर आने लगेगा।