ग्लोइंग स्किन के लिए फेशियल या फिर फेस मास्क ही इफेक्टिव नहीं होते बल्कि कई नेचुरल तेल भी स्किन के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। जैसे ऑलिव ऑयल न सिर्फ आपकी हेल्थ और हेयर के लिए फायदेमंद है बल्कि आपकी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए भी ऑलिव ऑयल बहुत कारगर है। आप अगर इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल करेंगे, तो आपकी सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स दूर हो जाएंगी। ऑलिव ऑयल में सैचुरेटेड फैट, मोनोसैचुरेटेड फैट, पॉलीअनसैचुरेटेड फैट, सोडियम, पोटेशियम, विटामिन के, विटामिन ई और विटामिन ए आदि ढेरों पोषक तत्व पाए जाते हैं।

नाइट क्रीम की तरह चेहरे पर करें मसाज 
आप रात को सोने से पहले अपनी त्वचा पर ऑलिव ऑयल की 4 बूंदें लेकर मसाज करें। चेहरे और गर्दन पर सिर्फ 2 मिनट की मसाज करें और फिर सो जाएं। सुबह उठकर देखें, आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी। जैतून के तेल में विटामिन-ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इसलिए इसे चेहरे पर लगाने से कई स्किन प्रॉब्लम्स से भी मुक्ति मिलती है। यह आपकी स्किन  के डैमेज सेल्स को बहुत तेजी से रिपेयर करता है।