गाजियाबाद में सोमवार दोपहर डीएम ऑफिस में एक व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। उसकी नाबालिग बेटी पिछले 22 दिन से लापता है और उसे शक है कि बेटी लव जिहाद का शिकार हुई है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस व्यक्ति को बचाया। पुलिस फिलहाल उसे कस्टडी में अज्ञात स्थान पर लेकर गई है। इस घटना को लेकर डीएम कार्यालय पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

गाजियाबाद में संजयनगर सेक्टर-23 निवासी प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, उनकी नाबालिग बेटी तान्या पुरावाल 12 वीं की छात्रा है। वह 18 अप्रैल की सुबह अपने स्कूल गई थी लेकिन वापस घर लौटकर नहीं आई। धर्मेंद्र के अनुसार, ग्राम रहीसपुर निवासी वहाब उर्फ जीशान पर उन्हें बेटी को कहीं लेकर चले जाने का शक है। इस संबंध में उन्होंने थाना मधुबन बापूधाम में जीशान के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा भी दर्ज कराया है। 22 दिन बाद भी बेटी के बरामद नहीं होने पर धर्मेंद्र सिंह सोमवार को गाजियाबाद में कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचे और खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया। यह देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने धर्मेंद्र से तेल की कैन और माचिस छीनी। इतने में एसपी सिटी निपुण अग्रवाल आ गए। उन्होंने पीड़ित व्यक्ति को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।