हरियाणा | सोनीपत में राठधना-नरेला रोड स्थित एक विश्वविद्यालय के सामने चल रहे हुक्का-बीयर बार पर देर रात मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने छापा मारा। एबीसीडी कैफे के नाम से चलाए जा रहे अवैध हुक्का, शराब व बीयर बार में पुलिस को करीब 150 युवक-युवतियां हुक्का, बीयर व सिगरेट पीते मिले। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के साथ ही पुलिस व आबकारी विभाग को टीम को साथ लिया गया। पुलिस ने मौके से कैफे संचालक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि रात को करनाल टीम में नियुक्त इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को अवैध हुक्का-बीयर व शराब बार चलाने की सूचना मिली थी। इस पर टीम को साथ लेकर तुरंत मौके पर छापा मारा गया। उनके साथ आबकारी विभाग के एईटीओ कश्मीर कंबोज भी थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि करीब एक एकड़ खाली जगह पर कनात लगी थी। जिसमें 15-20 की संख्या में टेबल-कुर्सियों पर बैठकर करीब 150 छात्र-छात्राएं शराब, बीयर व हुक्का फ्लेवर पी रहे थे। वेटर उन्हें शराब, बीयर व खाने-पीने का सामान दे रहे थे। पुलिस ने काउंटर पर बैठे दो युवकों को काबू किया।