महावन के गांव सांवलिया में 29 जनवरी 2016 को चंदो उर्फ चंद्रवती की उनके ही बेटे ने हत्या कर दी थी। उसको शक था कि कहीं मां सारी संपत्ति बहन के नाम न कर दें। इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था।मथुरा में मां के हत्यारे पुत्र को एडीजे प्रथम हरेंद्र प्रसाद की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। हत्या की वारदात वर्ष 2016 में महावन के गांव सांवलिया में हुई थी। बेटे ने मां की पैतृक संपत्ति के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी। अदालत ने नाती को निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया।29 जनवरी 2016 को महावन के गांव सांवलिया निवासी स्वर्गीय किशनी की पत्नी चंदो उर्फ चंद्रवती अपने घर पर मौजूद थीं। उस समय उसकी बेटी रामश्री और उसके छोटे बच्चे भी साथ थे। चंदो बाथरूम में जा रही थी कि अचानक उसका बेटा हरी सिंह आया और मां पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से चंदो वहीं गिर गई और मौत हो गई।