चेन्नई । केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भारत की पहली एलईडी लालटेन का अनावरण किया है। यह लालटेन समुद्र के खारे पानी से रोशनी करेगी। इस लालटेन में एलईडी लैंप को जलाने के लिए समुद्र के पानी का इस्तेमाल किया जाएगा। जो विशेष तरीके से तैयार किए इलेक्ट्रोड के बीच इलेक्ट्रोलाइट के तौर पर काम करता है। इस लालटेन को तैयार करने का काम कोस्टल रिसर्च वेसल सागर निरीक्षण के दौरान किया गया है। यह लालटेन गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काफी बेहतर साबित होगी। मछुआरों और समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को इस लालटेन से काफी फायदा होगा।