हरियाणा के जिले करनाल के गांव अलीपुर खालसा में दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गर्ई।  जानकारी के अनुसार गांव अलीपुर खालसा निवासी राजेश (40) मजदूरी का काम करता था। गांव में राजेश ने एक मकान तोड़ने का ठेका लिया हुआ था। वह मकान की दीवार तोड़ रहा था। इस दौरान अचानक दीवार राजेश के ऊपर गिर गई और वह दीवार के नीचे दब गया। लोगों ने दीवार के मलबे में दबे राजेश को बाहर निकाला और आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। और मामले की जांच शुरू कर दी।

चचेरे भाई सुरेश ने बताया कि राजेश की 6 बेटियां और एक बेटा है। घर में केवल राजेश ही था जो कमाता। राजेश मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। इस हादसे के बाद 7 बच्चों के सर से बाप का साया छीन लिया। मृतक के भाई सुरेश ने बताया कि राजेश ने अपनी दो बेटियों का रिश्ता किया हुआ था। नवम्बर माह में उसने अपनी दो बेटियों की शादी करनी थी। बेटियों की शादी के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहा था, लेकिन किसी को क्या पता था कि वह अपने हाथों से अपनी बेटियों का कन्यादान भी नहीं कर पाएगा। घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।