जयपुर | देश और दुनिया में अमन और शांति का पैगाम देने वाली विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान ने सीरिया और तुर्की में आई आपदा पर उन्हें सहायता राशि दी है। यह राशि दिल्ली स्थित एम्बेसी के जरिए दी जाएगी। दान दी गई राशि को चंदे के रूप में सभी खादिमों ने एकत्रित किया है।अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने बताया कि खादिमों की संस्था अंजुमन की ओर से टर्की में 25 लाख और सीरिया में 11 रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में भी उन्होंने सहायता राशि दी है, जिसमें लातूर हो, कारगिल युद्ध हो, सुनामी हो, चाइना वार हुआ या जो भी प्राकृतिक आपदा होती है तब सहायता की जाती है। सरवर चिश्ती ने कहा कि अगर भारत में भी कोई आपदा आती है उसमें व सहायता देते हैं।