बलरामपुर जिले में राशन कार्ड वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों को दूर करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रभारी सचिव टोपेश्वर वर्मा ,खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बलरामपुर पहुंच चुके है। यहां खाद्य विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों की बैठक लेकर खाद्य सचिव ने व्यवस्था सुधार करने का कड़ा निर्देश दिया है। जिन हितग्राहियों ने मूख्यमंत्री से शिकायत की थी उनके घर पहुंचकर राशन कार्ड मिलने के बाद राशन उपलब्धता की जानकारी ली। सभी खाद्य निरीक्षकों की बैठक लेकर आदेशित किया कि पंचायत सचिवों के साथ मिल कर पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बलरामपुर जिले के प्रवास के दौरान राशन कार्ड से संबंधित शिकायतें मिली थी। मुख्यमंत्री ने खाद्य सचिव के माध्यम से शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए थे। खाद्य सचिव ने कुसमी में शशिकला बरगाह तथा डवरा में कविलासो बाई से मुलाकात की। इन दोनों ने राशन कार्ड नहीं होने की शिकायत की थी।मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड उपलब्ध कराया था।इन दोनों को अब राशन मिलने लगा है। बलरामपुर की बैठक में खाद्य सचिव ने मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान राशन कार्ड बनाने एवं राशन वितरण के संबंध में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा ने खाद्य निरीक्षकों को पंचायत सचिवों के साथ ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का राशन कार्ड बनाने एवं पात्रतानुसार हितग्राहियों का नाम काटने व जोड़ने के निर्देश दिए।