उदयपुर । राजस्थान के उदयपुर में खेरवाड़ा थाना पुलिस ने रविवार को शराब तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा। यहां गुजरात ले जाई जा रही साठ लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की गई। यह शराब एक कंटेनर में ले जाई जा रही थी। जिसे शराब सहित जब्त कर लिया गया। रविवार दोपहर खेरवाड़ा थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण को मुखबिर के जरिए गुजरात ले जाई जा रही शराब के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद थाना क्षेत्र के बंजारिया स्थित नेशनल हाइवे 48 पर नाकाबंदी शुरू की गई। इस दौरान उदयपुर की ओर से आते हरियाणा नंबर के कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की शराब के 571 कार्टन पाए गए। जिनकी कीमत साठ लाख रुपये से अधिक बताई गई। थानाधिकारी तेजकरण सिंह ने बताया कि कंटेनर को थाने पर लाकर उसमें लदी शराब के कार्टन की गिनती की गई थी।