बिहार बोर्ड से देनी है मैट्रिक की परीक्षा तो न भूलें करना ये दोनों काम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) से 2022 की मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को ये दो काम जरूर कर लेने चाहिए। पहला मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए सेंटअप परीक्षा पास करना जरूरी है। इसके साथ ही एडमिट कार्ड को भी चेक कर लेना जरूरी है। बोर्ड ने शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया। कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर एक नवंबर तक रहेगा। अगर किसी भी छात्र के एडमिट कार्ड में त्रुटि रहती है तो वे सुधार करा सकते हैं। संशोधन के लिए छात्र-छात्राओं को स्कूल के प्राचार्य से संपर्क करना होगा।
सेंटअप परीक्षा देना अनिवार्य
बोर्ड ने मैट्रिक के सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। जो छात्र सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। वे मुख्य परीक्षा में भी शामिल नहीं हो सकते हैं। इस वर्ष सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट भी बिहार बोर्ड को स्कूल भेजेंगे। बोर्ड अब सेंटअप परीक्षा का भी रिजल्ट देखेगा।