ओवैसी ने कहा कि बच्चों के पास नौकरी नहीं है, इसके लिए बादशाह अकबर जिम्मेदार हैं। महंगाई, बेरोजगारी के लिए मोदी नहीं मुगल जिम्मेदार हैं।एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी।एआईएमआईएम के प्रमुख व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उनकी पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें ओवैसी ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी के लिए मोदी नहीं मुगल जिम्मेदार हैं। बच्चों के पास नौकरी नहीं है, इसके लिए बादशाह अकबर जिम्मेदार हैं। ताजमहल नहीं होता तो 40 रुपये में मिलता पेट्रोल।वे आगे कहते हैं, 'भारत के युवा अगर बेरोजगार हैं। महंगाई आसमान छू रही है। डीजल 100 रुपये के पार है। यकीनन इसके लिए पीएम मोदी नहीं, औरंगजेब जिम्मेदार है। पेट्रोल 104 रुपये का है इसका जिम्मेदार ताजमहल बनाने वाला है। अगर ताजमहल नहीं बना होता तो पेट्रोल आज 40 रुपये में मिलता। मैं मानता हूं कि ताजमहल, लालकिला बनाकर मुगलों ने गलती की। वो पैसा बचाकर रखना था।'