ढाका | बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने कहा कि मैं खुश हूं कि बांग्लादेश ने उनके बिना माउंट माउंगानुई टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराया। उन्होंने आगे कहा कि आठ विकेट की जीत ने साबित कर दिया कि बांग्लादेश की युवा टीम वरिष्ठ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं थी। इबादत हुसैन ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 169 रन पर आउट करने के लिए दूसरी पारी में 46 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जिससे बांग्लादेश को महज 40 रनों का लक्ष्य मिला। इसके बाद, उन्होंने 16.5 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, कप्तान मोमिनुल हक और विकेटकीपर लिटन दास ने अर्धशतक जमाए, जिससे बांग्लादेश ने पहली पारी में 458 के स्कोर के साथ 130 रन की बढ़त बना ली थी।

शाकिब ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से कहा, "मुझे नहीं लगता कि मेरी उपस्थिति अनिवार्य रूप से (न्यूजीलैंड में) महत्वपूर्ण थी। मैं वास्तव में खुश हूं कि उन्होंने मेरे बिना ऐसा किया। सिर्फ मुझे ही नहीं (बल्कि अन्य लोगों को भी)। मुझे वास्तव में खुशी हुई कि युवा टीम ने मेरे बिना न्यूजीलैंड को हरा दिया।" 34 वर्षीय खिलाड़ी इस बात से खुश थे कि बांग्लादेश ने 2022 की शुरुआत कठिन 2021 के बाद न्यूजीलैंड पर पहली टेस्ट जीत के साथ की, जहां उन्होंने सात में से पांच टेस्ट गंवाए थे। उन्होंने कहा कि हमने 2022 की अविश्वसनीय शुरुआत की। मैं बहुत खुश हूं। सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को इतने दबाव में और इन परिस्थितियों में अच्छा खेलने का श्रेय जाता है। सभी ने कड़ी मेहनत की।" दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे बांग्लादेश से दूसरे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।