लखनऊ  । उत्‍तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। आसमान से बरस रही आग के साथ उमस ने जीना दूभर कर द‍िया है। वहीं बिजली कटौती ने गर्मी में आम आदमी को परेशान करने की रही सही कसर भी पूरी कर दी है। आसमान में बादल छाने से कुछ देर तक हल्‍की राहत म‍िली पर गर्मी का सितम अब भी जारी है। भीषण तपिश के बीच लोग दिन में घरों में रहने पर मजबूर है।हालांक‍ि प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाने की वजह से पारा एक दो ड‍िग्री तक गिरा है पर इससे उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो दिन में प्रदेश मे दोपहर में लू भी काफी प्रभावी हो जाएगी। वहीं जून के पहले सप्ताह में मानसून आने की उम्मीद जताई जा रही है।