इंटरनेट की पाबंदी और धारा-144 के बीच पुलिस-प्रशासन का अमला लगातार अलर्ट मोड पर

 

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हुई वीभत्स हत्या के बाद पैदा हुआ तनाव अभी बना हुआ है. हालांकि हत्या के दोनों आरोपियों रियाज अंसारी ओर मोहम्मद गौस को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस और प्रशासन ने प्रदेशभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. प्रदेशभर में धारा-144 लागू है. वहीं इंटरनेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. उदयपुर में कर्फ्यू लगा हुआ है. वहां वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. शहर की हर गतिविधि पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी कड़ी नजर रखे हुये हैं. राजधानी जयपुर में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं.