लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा है कि भारतीय टीम के पास हार्दिक पंड्या जैसा ऑलराउंडर है जिसका लाभ उसे एशिया कप मुकाबले में मिलेगा। अकीब  ने कहा कि पंड्या दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं।  इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘दोनों टीमों के बीच का अंतर उनकी बल्लेबाजी में है। भारतीय टीम के पास अभी भी अधिक अनुभवी बल्लेबाज हैं। अगर रोहित शर्मा लय में रहे तो वहीं टीम को जीत दिला देंगे। यही बात हमारी टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां में है। अगर वह संयम से खेलता है, तो पाकिस्तान की ओर से मैच जीत सकता है। भारत और पाक के मध्य क्रम में बड़ा अंतर है। साथ ही उनके ऑलराउंडर भी अंतर पैदा करते हैं। पिछले साल भी हार्दिक दुबई में टी20 विश्व कप में शामिल थे पर तब वह बल्लेबाज के रूप में ही खेल रहे थे। तब भारतीय टीम छठे गेंदबाज को लेकर संघर्ष कर रही थी और वह टूर्नामेंट से पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद हार्दिक टीम से बाहर थे।
आईपीएल के 15 वें सत्र से हार्दिक ने शानदार वापसी कर पहले वाली लय हासिल की है। इसलिए एक बार फिर उन पर सभी की नजरें रहेगी। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान ग्रुप राउंड के अलावा सुपर-4 में भी आमने-सामने होंगे।