राज्यपाल आज जायेंगे खाटूश्यामजी और सालासर, करेंगे पूजा अर्चना
जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) आज धार्मिक स्थलों के दौरे पर रहेंगे. राज्यपाल मिश्र आज शेखावाटी में स्थित प्रसिद्ध सालासर धाम और खाटूश्याम जी मंदिर (Khatushyamji and Salasar) जायेंगे और वहां प्रदेश की खुलहाली के लिये पूजा अर्चना करेंगे. राज्यपाल के दौरे को देखते हुये सीकर और चूरू जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. राज्यपाल कलराज मिश्र पहले प्रदेश के प्रसिद्ध सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर जायेंगे. राज्यपाल का वहां सुबह 11 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है.
राज्यपाल मिश्र बाबा श्याम के दर्शन कर उनके दरबार में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद वे सीकर जायेंगे और वहां सर्किट हाउस रुकेंगे. उसके बाद मिश्र प्रदेश के दूसरे प्रसिद्ध सालासर धाम जायेंगे. मिश्र का वहां दोपहर 2.30 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है. वहां वे सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे. उसके पश्चात 3.25 बजे सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे.