चंडीगढ़। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही केंद्र सरकार हरियाणा के तीन शहरों को निर्यात हब के रूप में विकसित करेगी। ये शहर हैं गुरुग्रााम, फरीदाबाद  और पानीपत। केंद्र सरकार ने निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए देश के 75 जिले चुने हैं।औद्योगिक क्षेत्र में विशेष पहचान वाले इन जिलों में तीन हरियाणा के हैं जिनमें औद्योेगिक गतिविधियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। फरीदाबाद को वाहनों के उपकरण और इंजीनियरिंग सामान, पानीपत को हस्त निर्मित कारपेट और कपड़ा तथा गुरुग्राम को इंजीनियरिंग सामान और सेवा क्षेत्र में निर्यात हब के रूप में तैयार करने के लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है।