पटना। प्रमुख कार्य सचिवालय विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग के बाद बिहार सरकार ने विश्वश्वैरया भवन के साथ ही सभी पुराने सरकारी भवनों में आग से सुरक्षा के नए प्रबंध करने की दिशा में कवायद शुरू कर दी है। मुख्यालय से लेकर जिला स्तर पर जितने भी पुराने सरकारी भवन हैं उनका फायर सेफ्टी आडिट होगा। इस काम के लिए बकायदा कंसल्टेंट नियुक्त किए जाएंगे। कंसल्टेंट की जैसी सलाह होगी उसके अनुरूप कार्ययोजना बनाकर पुराने भवनों को आग से सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाएगी।राज्य में मुख्य सचिवालय, विश्वेश्वरैया भवन, कृषि विकास भवन, विकास भवन के साथ ही अनेक पुरानी इमारते हैं जिनका निर्माण वर्षों पहले हुआ था। इन भवनों में बिजली सप्लाई वायरिंग भी काफी पुरानी है। समय-समय पर इन भवनों में जरूरत के हिसाब से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए काफी काम भी हुए हैं, लेकिन बिजली पर बढ़ते लोड को देखते हुए स्थायी बदलाव आवश्यक हैं। विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग को देखते हुए भवन निर्माण विभाग को 2015-16 के पूर्व बनाए गए तमाम सरकारी भवनों के फायर सेफ्टी आडिट के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के बाद विभाग ने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का फैसला किया है। यह कंसल्टेंट विभाग को आग से भवनों को बचाने के लिए आवश्यक बदलाव के संबंध में सुझाव देंगे।