सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। हाल ही में पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। सरकार हर 4 महीने की अंतराल पर दो-दो हजार की किस्त लाभार्थियों के लिए जारी करती है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि लाभार्थी किसानों के खातों में पैसे देरी से पहुंचते हैं। कई किसान तो बैंक का चक्कर लगाते हैं और थक-हारकर घर बैठ जाते हैं। इसलिए, आज हम आपके लिए कुछ खास जानकारी लेकर आए हैं, जिसके बाद आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।दरअसल, किसानों के लिए सरकार ने एक बेहतरीन ऐप पीएम किसान जीओआई लांच किया था, जिसके माध्यम से किसान अपने किस्त व योजना से संबंधित कई जानकारियां दे सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी अपने खाते से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं।