• गोविन्दपुरा पुलिस लाइन मे तिरंगा मेले का आयोजन, तिरंगा थीम पर सजे राजधानी के पुलिस थाने


भोपाल । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में चल रहे हर-घर तिरंगा अभियान में पुलिस बढ़ चढ़कर भाग ले रही है। थाना परिसर दुल्हन की तरह सजे हैं तो रोजाना पुलिसकर्मी भी तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। इससे एक कदम आगे बढ़कर अब पुलिसकर्मियों के स्वजन भी इस उत्सव में शामिल हो गए हैं। इसी क्रम में थाना गोविंदपुरा पुलिस लाइन में संपूर्ण पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं के लिये हर-घर तिरंगा एवं देश भक्ति की थीम पर आधारित तिरंगा मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों, महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। तिरंगे मेले में बच्चों व महिलाओं द्वारा तिरंगे की थीम पर आधारित गायन, नृत्य व पेंटिग आदि प्रतियोगिता में लेकर तिरंगे की आन-बान-शान व हर घर तिरंगे की थीम पर बेहतर परफार्मेंस दिया गया। साथ ही पुलिस परिवार के बच्चो व महिलाओ द्वारा मेले मे खानपान के स्टाल भी लगाये गये। आवासीय परिसर को तिरंगा झन्डा, फ्लेग्स, पोस्टर्स आदि से साज सज्जा की गई। डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर एवं डीसीपी जोन दो श्रद्धा तिवारी द्वारा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों की प्रशंसा की गई एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। तिरंगा मेले में एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजाल्दे, एसीपी विक्रम रघुवंशी, एसीपी शस्वाती मुराव, एसीपी राकेश श्रीवास्तव, एसीपी अजय मिश्रा, आरआई दीपक पाटिल, निरीक्षक लोकन्द्र ठाकूर, निरीक्षक आशीष भट्टाचार्य एवं पुलिस परिवार के लगभग 350 बच्चे व महिलाओं/पुरुष सम्मिलित हुए।

कोहेफिजा पुलिस ने कराई प्रतियोगिताएं
भोपाल पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों तिरंगे एवं देश-भक्ति की थीम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसके तहत तिरंगे मेले के अतिरिक्त थाना कोहेफिजा में स्थित भोपाल गल्र्स स्कूल पंचवटी, शासकीय रसूल अहमद सिद्दीकी हा.से. स्कूल सईद नगर कोहेफिजा तथा टी.एम. कान्वेंट स्कूल सुल्तानिया रोड भोपाल मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निबंध व पेन्टिंग की प्रतियोगिताये आयोजित कराई गई तथा टी.एम. कान्वेट स्कूल के बच्चो को साथ लेकर क्षेत्र मे तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।

अजाक थाने ने पर्चे बांटकर किया जागरूक
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर कार्यक्रम के उपलक्ष्य में अजाक थाना पुलिस द्वारा थाने की शाज सज्जा कर थाने में आने वाले आगंतुकों को पंप्लेट वितरित किए बाद थाना हबीबगंज पुलिश के साथ संयुक्त वाहन रैली हबीबगंज थाना क्षेत्र में निकली गई।

अशोका गार्डन पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा
अशोका गार्डन पुलिस द्वारा जीपी पंत स्कूल में छात्र छात्राओं के साथ तिरंगा रैली निकाली गई एवं तिरंगे की थीम पर देश भक्ति गीत एवं देश भक्ति से सम्बंधित स्वरचित कविता पाठ आयोजित कराई गई एव् हर घर तिरंगा का हेतु सभी विद्यार्थियो को प्रेरित किया गया। साथ ही अशोका गार्डन क्षेत्र में थाना प्रभारी एवं स्टॉफ द्वारा स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा रैली निकाली गई एवं बच्चो द्वारा फेरी के दौरान सारे जहां से अच्छा, हिन्दूस्ता हमारा गान गाया गया।

पिपलानी एमपी नगर पुलिस ने निकाली तिरंगा रैली
हर घर तिरंगा अभियान के तहत थाना पिपलानी, थाना एमपी नगर एवं गोविंदपुरा पुलिस द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमे थाना स्टॉफ शामिल हुए। रैली के दौरान देश भक्ति के नारे लगाये गये व हर घर तिरंगे हेतु प्रेरित किया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेडियो शशशांक गर्ग, एसीपी रेडियो किशोर खंड कोतकर एवं निरीक्षक शमनोज बैस, निरीक्षक ज्ञान सिंह, सीसीटीवी से एस आई सुरभि बाला शुक्ला एवं समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा कमिश्नर कार्यालय में तिरंगा रैली निकाली गई एवं जनसामान्य में हर घर तिरंगा का संदेश दिया एवं जवानों ने नारे भी लगाए गए साथ में सभी को जागरूक किया गया साथ ही तिरंगा भी दिया गया।