छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुक्रवार की शाम डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्चिंग ऑपरेशन लांच किया गया था। बरसते पानी में जवान जंगल के अंदर घुसे तब घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से करीब एक घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक आमाबेड़ा क्षेत्र में डीआरजी जवान सर्चिंग पर निकले थे। जंगल में छिपे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। गोलीबारी रुकने के बाद डीआरजी जवानों ने सर्चिंग शुरू की तब नक्सलियों का कैंप मिला। जवानों ने माओवादियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। कैंप से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री, किताबें, दवाइयां, नक्सली वर्दी, बर्तन, खाने का सामान बरामद किया गया है। फिलहाल जवान जंगल में ही मौजूद हैं और इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं।