खूबसूरत दिखने की बात आती है, तो ज्यादातर लोगों का फोकस चेहरा चमकाने पर होता है। हाथ-पैर, गर्दन और पीठ की भी साफ-सफाई पर नजर ही नहीं जाती, लेकिन जब शादी में डीप बैक ब्लाउज़ पहनना हो या फिर पार्टी में बैकलेस ड्रेस, तो उस वक्त पीठ को कैसे चमकाएं, इसके तरीके ढूंढने लगते हैं। बैकलेस आउटफिट्स में आपकी काली पीठ पूरे लुक को खराब कर सकती है। सफाई की कमी या फिर धूप के ज्यादा एक्सपोजर की वजह से पीठ काली पड़ने लग जाती है। तो आज हम आपको यहां कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप भी अपनी डार्क बैक को कर सकते हैं साफ। आइए जानें इन आसान उपायों के बारे में।

1. एलोवेरा- नींबू है असरदार 

- एक कटोरी में 2 नींबू का रस निचोड़ लें।

- इसमें दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। 

- दोनों चीजों मिलाकर पीठ पर अप्लाई करें।

- एक-दो मिनट तक मसाज करें और फिर लूफा की मदद से स्क्रबिंग करें।

- पीठ को हल्के गरम पानी से धो लें।

2. बेसन करें ट्राई

बेसन सबसे कम समय में सबसे अच्छा रिजल्ट देने वाला उपाय है। 

- कटोरी में 1 टेबलस्पून बेसन लें। इसमें 1 नींबू का रस निचोड़कर डालें।

- इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं।

- इसे पीठ पर लगाकर स्क्रबिंग करें। 5 मिनट तक लगा रहने दें।

- साफ करने से पहले गीले हाथों से स्क्रब करते हुए वॉश कर लें।

3. मसूर दाल का कमाल

- 3 बड़े चम्मच मसूर दाल पाउडर डालें। इसमें 2 बड़े चम्मच नींबू का रस मिलाएं।

- एक छोटा चम्मच एलोवेरा और दही ऐड करें। सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद पीठ पर लगाएं और स्क्रबिंग करें।

- इसके बाद उसे अच्छे से सूख जाने दें।

- उसके बाद नहा लें या फिर पीठ को गीले तौलिए से पोछकर साफ कर लें।