झारखंड में जमशेदपुर के मानगो हाईवे स्थित पंडित दीनदयाल कौशल विकास केंद्र की दर्जनभर छात्राएं मंगलवार को फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गईं। इससे कौशल विकास केंद्र के हॉस्टल में अफरातफरी मच गई। उल्टी-दस्त की शिकार छात्राओं को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया।एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में 11 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच हुई। इनमें छह छात्राओं को स्थिति गंभीर होने के कारण भर्ती कर लिया गया। कौशल विकास केंद्र की करीब 20 छात्राओं की तबीयत रात से ही खराब थी। उन्होंने निकट के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाई थी, लेकिन दर्जनभर छात्राओं की स्थिति उल्टी-दस्त के कारण बिगड़ने पर कौशल विकास केंद्र के हॉस्टल एवं प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी सजग हुए।