भोपाल। शहर के टीटी नगर थाना इलाके मे पति के साथ जा रही विवाहिता पर पेपर कटर से हमला करने वाले दो आरोपियो सहित एक नाबालिग आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियो को जेल भेज दिया है, वही नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना को लेकर बताचीत करते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा, ओर आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जायेगी। वही सूत्रो के अनुसार सीएम के नाराजगी जताने के बाद अब इस घटना की मानिटरिंग सीधे डीजीपी कर रहे है। पुलिस ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी बादशाह बैग (38) रोशनपुरा झुग्गी में रहता है। उस पर टीटी नगर, जहांगीराबाद समेत चार थानों में 32 अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमे लूट, चोरी, अड़ीबाजी सहित मारपीट के अपराध शामिल है। पुलिस ने इस साल फरवरी माह मे ही बादशाह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेजा था। इसके बाद बदमाश अप्रैल में जमानत पर छूटकर आया था। पेशे से आटो चालक बदमाश बादशाह जेल से छूटकर फिर अपराध करने लगा था। महिला पर किये गये हमले वाली घटना को देखते हुए सीएम ने अपने निवास पर सीपी मकरंद देऊसकर समेत आलाधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने आरोपी बादशाह का रोशनपुरा स्थित अवैध मकान तोड़ दिया। उसके अलावा एक अन्य नाबालिग जो वारदात में शामिल था उसके मकान को भी तोड़ा गया है।