उदयपुर  । राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में जहां एक ओर प्रस्ताव रखा गया कि चुनावों के दौरान पार्टी नेतृत्व मंदिर, मस्जिद, चर्च या गिरिजाघर जैसे किसी धार्मिक स्थल के दौरे ना किया करें, वहीं सूत्रों के मुताबिक पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने इससे पलट सुझाव दिया कि कांग्रेस नेताओं को हिन्दुओं के कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के चिंतन शिविर में चर्चाओ के दौरान वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सलाह दी है कि पार्टी नेताओं को हिन्दुओं के कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए, इससे सॉफ्ट हिन्दुत्व में फायदा मिलेगा।